Kedarnath: तीर्थयात्रियों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, संख्या और बढ़ने की उम्मीद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

Kedarnath: तीर्थयात्रियों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, संख्या और बढ़ने की उम्मीद

Kedarnath: तीर्थयात्रियों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, संख्या और बढ़ने की उम्मीद

उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा अपने पीक पर है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा अपने पीक पर है। सरकार के अनुसार, अब तक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री मंगलवार तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। वहीं मंगलवार को मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की 13,730 थी।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दस लाख के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक कुल 10,17,196 तीर्थयात्री मंगलवार तक मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

अभी और यात्रियों के पहुंचने की संभावना

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की संख्या दस लाख के आंकड़े को पार कर गई है और ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण 25 जून तक बंद रहेगा। पर्यटन विभाग के मुताबिक पिछले साल अगस्त में केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 95,325 थी, जबकि इस साल जून में ही केदारनाथ जाने वाले 10 लाख तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पार हो गया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

2022 में था इतना रिकॉर्ड

पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2022 में लगभग 15,63,275 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ मंदिर का दौरा किया और यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने की संभावना है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की आमद ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।