कौशांबी में मानवता शर्मसार, लाश ले जाने के लिए अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, बाइक से ले गए शव

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कौशाम्बी

कौशांबी में मानवता शर्मसार, लाश ले जाने के लिए अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, बाइक से ले गए शव

कौशांबी में मानवता शर्मसार, लाश ले जाने के लिए अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, बाइक से ले गए शव 

उत्तर  प्रदेश के कौशांबी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां वाहन नहीं मिलने पर एक युवक को अपनी बहन की लाश लगभग 10 किलोमीटर तक बाइक पर रखकर ले जानी पड़ी। दरअसल, मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका स्थित अंबेडकर नगर का है। यहां रहने वाली इंटर की छात्रा का पेपर बिगड़ गया था, जिसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। इसी के चलते गुरुवार को छात्रा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इस बारे में परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो छात्रा को फंदे  से उतारकर मंझनपुर मुख्यालय स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद मृतका के भाई ने हॉस्पिटल प्रबंधन से शव को ले जाने के लिए वाहन की मांग की, लेकिन आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी वाहन नहीं मिला। इसके बाद मृतिका का भाई मजबूरी में बहन की लाश बाइक से ले गया। अस्पताल से निकलते पुलिस भी दिखाई दी, लेकिन पुलिसकर्मी ने रोका तक नहीं। बाइक से शव को ले जाते समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।