कानपुर CHC में प्रसव के दौरान बड़ी लापरवाही, गर्भवती के ऑपरेशन में पेट में छूटी पट्टी, हालत बिगड़ी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर

कानपुर CHC में प्रसव के दौरान बड़ी लापरवाही, गर्भवती के ऑपरेशन में पेट में छूटी पट्टी, हालत बिगड़ी

कानपुर CHC में प्रसव के दौरान बड़ी लापरवाही, गर्भवती के ऑपरेशन में पेट में छूटी पट्टी, हालत बिगड़ी

बिल्हौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेटरनिटी विंग में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बिल्हौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेटरनिटी विंग में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। एक गर्भवती के प्रसव आपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने सर्जरी में कुछ कपड़े प्रसूता के पेट में ही छोड़ दिया। इससे प्रसव के कुछ दिन बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। इसके बाद पीड़िता के पति ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां डॉक्टरों के पैनल ने कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा ऑपरेशन कर पेट में छूटे कपड़ों को बाहर निकाला। प्रसूता का इलाज अब भी कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है। कस्बे के आशिक बाग मोहल्ला निवासी संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका का प्रसव बीते वर्ष 1 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेटरनिटी विंग में हुआ था। आरोप लगाया कि कि डॉ. रश्मि सूरी, डॉ. सुनीता और उनके नर्सिंग स्टाफ ने ऑपरेशन के दौरान कुछ पट्टियां और कपड़े पत्नी के पेट में ही छोड़ दिए।

प्रसव ऑपरेशन बाद घर लाने के कुछ घंटे बाद ही उनकी हालत बिगड़ गई। सुधार न होने पर उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच में पेट में ऑपरेशन की पट्टियां, छोटे कपड़े होने की पुष्टि होने पर डॉ युक्तेश्वर मिश्रा के पैनल ने दोबारा पत्नी का ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई। पीड़ित पति संदीप कुमार ने कई स्वास्थ्य अधिकारियों, पुलिस और शासन के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं मामले में बिल्हौर सीएचसी प्रभारी डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, डॉ. युक्तेश्वर मिश्रा का कहना है कि रोगी की हालत में अब सुधार है।