कानपुर में पति को पैसों का हिसाब मांगना पड़ा भारी, पत्नी और साली ने मिलकर किया कांड

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी से पैसों का हिसाब मांगने महंगा पड़ गया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी से पैसों का हिसाब मांगने महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर पहले पति को रस्सी से बांधा। इसके बाद डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
बनारस में काम करता है पीड़ित
जानकारी के मुताबिक मामले कानपुर देहात के एक गांव का है। यहां रहने वाला शिवकुमार बनारस में अपने भाई के साथ कुल्फी की ठेल लगाता है। बताया गया है कि शिवकुमार हर महीने अपनी पत्नी को घर खर्च के लिए पैसे भेजता था। हाल ही में शिवकुमार कानपुर देहात में अपने घर आया था।
बिना बताए बेचे थे 8 कुंटल गेहूं
गांव आने पर शिवकुमार को पता चला कि उसकी पत्नी ने बिना बताए घर में रखे करीब आठ कुंटल गेहूं बेच दिए हैं। इस पर शिवकुमार ने अपनी पत्नी से गेहूं बेचने पर आए करीब 32 हजार रुपये का हिसाब मांगा। बस फिर क्या था? पति-पत्नी में विवाद हो गया। इस विवाद में पत्नी की बहन भी कूद गई।
पत्नी और साली पर केस दर्ज
बताया गया है कि पत्नी सुशीला और साली ने पहले शिवकुमार के हाथ बांधे। इसके बाद डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। पास में खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि शिवकुमार की शिकायत पर पत्नी और साली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।