मासूम बेटी के लिए जल्लाद बना पिता, पत्नी से लड़ाई के बाद डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, जानें कारण
उत्तर प्रदेश कानपुर के बिधनू में पिता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर कर दी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश कानपुर के बिधनू में पिता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर कर दी।आरोपी का नाम राजीव राजपूत है। वह मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला है। आरोपी अपने परिवार के साथ बिधनू के पश्चिम सेन पारा में किराये के मकान में रहता है। 8 साल पहले आरोपी की शादी कल्याणपुर की रहने वाली नेहा से हुई थी। वह नेहा पर अक्सर मायके से रुपये लाने का दबाव बनाता था, पहले तो नेहा अपने पिता से लाकर दे देती थी। नेहा के पिता ने कई बार रुपए देकर मदद भी की ।
अभी कुछ दिनो से वह नेहा पर 50,000 रुपये मायके से लाने का दबाव बना रहा था, नेहा ने मना किया, तो उसके साथ मारपीट की। और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पत्नी के मायके से रुपये न मांगने से आवेश में आकर गुरुवार देर रात अपनी ही डेड़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची की हत्या का पता जब परिजनों को लगा, तो आरोपी भागने के प्रयास में था। लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पंहुचकर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को हिरासत में लिया।
अक्सर रुपये लाने का दबाव बनाता था
नेहा के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होने कई बार रुपये देकर मदद भी की। इधर कुछ दिनों से फिर वह नेहा पर मायके से 50 हजार रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। जिस पर नेहा ने मना किया, तो नेहा के साथ उसने साथ मारपीट की। और जान से मारने की धमकी दी। गुरुवार रात पूरा परिवार छत पर सो रहा था। आरोपी बच्ची को धीरे से उठाकर नीचे कमरे में ले गया, और गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची को बेड़ पर ही सुला दिया। और खुद भी बच्ची के बगल में सो गया।
हंगामा होता देख भागने का किया प्रयास
नेहा की सुबह करीब 6:30 बजे आंख खुली, तो अपनी बेटी को पास में ना लेटा देख, वह तुरंत भागकर नीचे कमरे में पहुंची। देखा तो कमरे में बच्ची सो रही थी, उसके बगल में राजीव भी लेटा हुआ था। नेहा ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। तभी नेहा की नजर सपना की गर्दन पर पड़ी, सपना की गर्दन पर दबाने के गहरे निशान थे, तब उसे पता चला कि पति ने उसकी बेटी की हत्या कर दी। हत्या का पता चलने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की। इस पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर घर के बाहर पेड से बांध दिया और पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी।
अपनी ही बच्ची की जान ले ली
बेटी की मौत के बाद रोती हुई नेहा बस एक ही रट लगाये थी, मेरी बच्ची वापस कर दो। पति राजीव के सामने अपनी झोली फैला कर बस बेटी को वापस करने को बोल रही थी, तुम अपनी बच्ची की जान कैसे ले सकते हो। नेहा के सवालों को राजीव इस तरह से नजरअंदाज करता रहा। जैसे कुछ हुआ ही नहीं, राजीव को अपनी गलती का एहसास ही न था।
पत्नी मायके में पैसे भेजती थी
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी नेहा उसकी मेहनत की कमाई मायके में दे देती थी। राजीव के मना करने पर वह राजीव के साथ मारपीट करती थी। इसीलिए वह मायके से अपने दिए हुए रुपये लाने को कह रहा था। लेकिन पत्नी मना कर रही थी, इस वजह से गुस्से में बेटी की हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी उसकी हत्या करवाना चाहती है।