जूनियर पहलवानों ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ मोर्चा जानिए वजह

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

जूनियर पहलवानों ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ मोर्चा जानिए वजह

जूनियर पहलवानों ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ मोर्चा जानिए वजह 

जूनियर पहलवान बुधवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर  साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- जूनियर पहलवान बुधवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर  साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों की वजह से उनके करियर का एक साल बर्बाद हो गया। जूनियर पहलवान हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बसों के जरिए जंतर-मंतर पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

300 पहलवान बागपत के छपरौली में स्थित आर्य समाज अखाड़े से आए हैं। वहीं, कुछ पहलवान वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के हाथों में बैनर थे, लिखा था- कर दिया देश की कुश्ती को बर्बाद, साक्षी, बजरंग, विनेश फोगाट। आज से करीब एक साल पहले जंतर-मंतर पर ही साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया धरने पर बैठे थे। उन्होंने पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। तीनों को किसान समूहों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला था, लेकिन अब तीनों को जूनियर पहलवानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।