जनवादी पार्टी अध्यक्ष संजय चौहान के बिगड़े बोल, इस नौटंकीबाज से कर दी राजभर की तुलना

जनवादी पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय चौहान ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को लेकर विवादित बयान दिया है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जनवादी पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय चौहान ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को लेकर विवादित बयान दिया है। चौहान ने ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीति में नौटंकी वाले ‘रंपत’ की भूमिका निभा रहे हैं। अब रंपत की नौटंकी कंपनी नहीं चलती तो सियासत में रंपत की नौटंकी चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि सियासत विचारों और सिद्धांतों से चलेगी। ओम प्रकाश राजभर का साथ उनके समाज ने ही छोड़ दिया है।
ओम प्रकाश राजभर पर बड़ा आरोप लगाते हुए डॉ संजय चौहान ने कहा कि वह निजी स्वार्थ के लिए समाज का इस्तेमाल करते हैं. ओम प्रकाश राजभर जहां (BJP) गए हैं वहां उनका सम्मान नहीं है। पहले अखिलेश यादव जी बगल में बैठाते थे। डॉ चौहान ने कहा कि उनके बेटे की शादी में सीएम नहीं गए थे। बस बधाई संदेश भेज दिया था।
गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव हारने के बाद से सपा व उसके सहयोगी दलों के नेता ओम प्रकाश राजभर पर हमलावर हैं। उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी से ज्यादा चर्चा ओपी राजभर की हो रही है। इसकी प्रमुख वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके कई ऐसे बयान जो काफी विवादित रहे।