मिलिए समाज सेविका रूबी शर्मा जी से

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा

मिलिए समाज सेविका रूबी शर्मा जी से

ड


पब्लिक न्यूज़ डेस्क 

ये रूबी शर्मा जी है जिनका मकसद की कोई भूखा न रहे हर निर्धन बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके और भिक्षा वृति समाज से समाप्त हो सके मूल रूप से जनपद इटावा की रहने रूबी जी अपने संगठन नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष और संस्थापक है ।

अपने सहयोगियों काजल शर्मा, नेहा यादव, सुधीर शर्मा, वर्षा शाक्य, नेहा बाजपाई, मधु शर्मा, अंकुश शर्मा, अनामिका शर्मा के साथ कार्य करते हुवे इस बात के लिए प्रति वद्ध है की सबको शिक्षा भोजन तथा इलाज मुहैया हो ।

एक गृहणी होते हुवे भी रूबी जी जन सहायता के कार्यों में निरंतर प्रयास रत रहती है । इनके इस जन हित के कार्यों के लिए कोई भी इनके मोबाइल नंबर ६३९५९८५८६५ पर संपर्क कर सकता है । इनको किये गए दान आय कर की धारा 80 G से मुक्त है ।

पब्लिक न्यूज़ टीवी रूबी शर्मा को इस पावन कार्य के लिए सम्मान प्रदान करता है ।