यूपी के छोरे पर आया इटली की गोरी मैम का दिल, रचा ली शादी, चर्चा में लव स्टोरी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

यूपी के छोरे पर आया इटली की गोरी मैम का दिल, रचा ली शादी, चर्चा में लव स्टोरी

यूपी के छोरे पर आया इटली की गोरी मैम का दिल, रचा ली शादी, चर्चा में लव स्टोरी

प्यार की कोई सरहद नहीं होती है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  प्यार की कोई सरहद नहीं होती है। सात समंदर पार इटली की एक युवती का यूपी के लड़के पर दिल आया तो दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज महादेव मंदिर में शादी की। सात फेरे लेने के बाद दोनों ने भोले नाथ का आशीर्वाद लिया। ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय (Viral News) बन गई है।

कतर एयरलाइंस में हैं अखिलेश

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से वाराणसी के फूलपुर निवासी अखिलेश विश्वकर्मा होटल मैनेजमेंट का कोर्ट करने के बाद कतर एयरलाइंस में केबिन क्रू के रूप में जॉब कर रहे हैं। कतर में ही रहते हैं। बताया गया है कि कतर में एक बार वह अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे।

कतर में इंग्लिश टीचर हैं तानिया

यहां उनकी मुलाकात इटली की रहने वाली तानिया पबलिको से हुई। तानिया कतर में इंग्लिश की टीचर हैं। किसी कॉमन दोस्त के साथ वह भी बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। यहीं पर दोनों की पहली मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर लिए। ये दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। दोनों में प्यार हो गया।

पहले जॉर्जिया में दोनों ने की कोर्ट मैरिज

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी साल मार्च में अखिलेश जॉर्जिया गए थे। जहां उन्होंने तानिया के साथ कोर्ट मैरिज की। इसके बाद अखिलेश और तानिया भारत आए। यहां परिवार की सहमति के बाद दोनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार शादी करने का फैसला किया। इसी शुक्रवार को दोनों लोग परिवार के साथ वाराणसी की सीमा पर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे।