सत्ता के नशे में चूर पार्षद खुले आम कर रहा गुंडागर्दी, SSO के साथ की मारपीट

जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश, व प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था की बात कर रही हैं।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश, व प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था की बात कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आय दिन लूट, हत्या बलात्कार के मामले सरकार को चुनौती दे रहे हैं। कानपुर से भाजपा नेता की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया हैं। बीजेपी पार्षद अभिनव शुक्ला की गुंडागर्दी का वीडियो आया हैं। जिसमें बीजेपी पार्षद मारपीट करता दिखाई दे रहा हैं।
नौबस्ता थाना के पशुपति नगर विद्युत उपकेंद्र का मामला हैं। जहाँ बीजेपी पार्षद अभिनव शुक्ला पीपल के पेड़ कटाई के लिए शटडाउन की अनुमति मांगने गया था। लेकिन SSO ने कहा शटडाउन के लिए जेई से बात कर लीजिए। जिसके बाद सत्ता के नशे में चूर पार्षद की गुंडागर्दी करने लगा।
पार्षद अभिनव शुक्ला की इस गुंडागर्दी का CCTV कैमरे में कैद हो गया। CCTV फोटोज में शटडाउन न मिलने से गुस्साए पार्षद अभिनव शुक्ल SSO के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।