UP में जिस माला को रक्षा के लिए पहनाया, उसी ने घोंट दिया गला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP में जिस माला को रक्षा के लिए पहनाया, उसी ने घोंट दिया गला

UP में जिस माला को रक्षा के लिए पहनाया, उसी ने घोंट दिया गला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिस मां ने अपनी बच्ची को नौ माह तक पेट में रखा और दर्द सहा, उसी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।  यही नहीं बच्ची की रक्षा के लिए जिस माला को बड़े प्यार-दुलार से उसके गले में पहनाया था, उसी से गला घोंटा।  ससुरालवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र के दादा गोटिया गांव निवासी दामोदर की शादी कमलेश से हुई थी।  शादी के बाद से दोनों का विवाद चल रहा था।  कमलेश पिता के साथ हल्द्वानी में रहने लगी।  साथ में उसकी चार साल की बेटी प्रियंका भी थी. चार साल बाद दामोदर और कमलेश में बातचीत शुरू हुई तो कमलेश बच्ची को लेकर अपनी ससुराल आ गई।  बीते बुधवार को बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कमलेश ने पुलिस से शिकायत की कि घर आने पर ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की।  मारपीट करने बाद उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।  शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची की हत्या की गई है।  बच्ची ने गले में मजबूत धागे की माला पहनी हुई थी।  उसी माला से उसका गला दबाया गया है। 

ससुरालवालों को फंसाने के लिए की हत्या

बच्ची के पिता दामोदर ने बताया कि पत्नी कमलेश ने ही माले से गला दबाकर बच्ची की हत्या की है।  वह घर वापस आने के बाद हम लोगों को फंसाना चाहती थी।  इसके लिए उसने ये षड्यंत्र रचा था. पुलिस के लिए बच्ची के पिता की तहरीर पर मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल शुरू की, उधर बच्ची की मां की तहरीर पर भी पुलिस जांच कर रही है। 

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

भमोरा थाना प्रभारी कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका पोस्टमार्टम करवाया गया तो हत्या की बात सामने आई। बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, बच्ची की मां ने भी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  उसकी भी जांच की जा रही है।