मैं शपथ लेता हूं यातायात के नियमों का पालन करूंगा, यूपी में सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ कार्यक्रम होंगे आयोजित
यूपी सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस दौरान लोगों को शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही बस स्टेशनों, कार्यशालाओं में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सभी कार्यालय में सूचना बोर्ड लगाकर अवगत कराया जाएगा कि दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा और उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
हर दिन नए कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
17 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाए जाने वाले "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम यातायात विभाग के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।
इसके लिए प्रत्येक दिन लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें सांसद और विधायक बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएंगे।
लघु फिल्म, चित्रों से बढ़ाई जाएगी जागरूकता
परिवहन निगम इस दौरान बस स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा की जानकारी के प्रसारण के साथ एलईडी पर लघु फिल्म, चित्र आदि दिखाएगा।
इन नियमों को पालन करने से बचेगी जान
दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाए
चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट बचाएगी जान
मानक से ज्यादा स्पीड पहुंचा सकती है अस्पताल
सुरक्षित गंत्वय तक पहुंचने के लिए वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बनानी होगी दूरी