विपक्षी दलों की बैठक सपा कार्यालय के बाहर लगी होल्डिंग, ‘2024 का आगाज 80 हराओ, बीजेपी हटाओ’

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

विपक्षी दलों की बैठक सपा कार्यालय के बाहर लगी होल्डिंग, ‘2024 का आगाज 80 हराओ, बीजेपी हटाओ’

विपक्षी दलों की बैठक सपा कार्यालय के बाहर लगी होल्डिंग, ‘2024 का आगाज 80 हराओ, बीजेपी हटाओ’

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी रणनीति के तहत काम कर रहे है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी रणनीति के तहत काम कर रहे है। और 24 के चुनाव में सफलता पाने के इरादे से बैठक भी कर रहे है। इसी क्रम में कल विपक्षी पार्टियों की बिहार के पटना में महाबैठक है। और इस बैठक में विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

कल महागठबंधन को लेकर होने वाली बैठक से पहले लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर होल्डिंग लगाई गई है। सपा नेता आशुतोष सिंह ने बैनर-पोस्टर लगवाएं है। सपा कार्यालय के बाहर लगी होल्डिंग में लिखा है कि ‘भाजपा को हराने वाले दल साथ आएं’… ‘2024 का आगाज 80 हराओ, बीजेपी हटाओ’…

अब सपा कार्यालय के बाहर लगे बैनर-पोस्टर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ सत्ताधारी पक्ष के लोग महाअभियान चला रहे है। वहीं विपक्षी नेताओं की पटना में होने वाली बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों हलचल भी काफी तेज हो गई है।