UP के 50 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पानी के साथ गिरेगी बिजली
भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा था
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा था। गर्मी और तपती धूम ने लोगों पर खूब सितम ढ़ाया। लेकिन बीती शाम से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। राजधानी में शाम और रात को हुई बारिश ने लोगों को खूम आराम दिया। पूरे प्रदेश में बारिश के बाद से मौसम का मिजाज बिल्कुल ही बदल गया है।
उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। लखनऊ,उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, इटावा में बारिश की चेतावनी मिली है।
एटा, सोनभद्र समेत 50 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है । वहीं बता दें कि लखनऊ में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई है। भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली है। आने वाले 3-4 दिनों तक मानसूनी बारिश होती रहेगी।