यूपी में तेज बरसात का अलर्ट, इन जिलों में दो दिन जमकर भिगोएगा मानसून

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

यूपी में तेज बरसात का अलर्ट, इन जिलों में दो दिन जमकर भिगोएगा मानसून

यूपी में तेज बरसात का अलर्ट, इन जिलों में दो दिन जमकर भिगोएगा मानसून

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है और इस वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून अपने चरम पर है।बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो सप्ताह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तराई जिलों में जमकर बादल बरसेंगे। करीब 30 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और 45 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना भी जताई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, गोरखपुर और देवरिया में भी तेज बरसात के आसार हैं।

अभी होगी लगातार बारिश

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो पिछले अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का दौर जारी रहेगा। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, इससे मौसम भी बेहद सुहाना हो गया है।

इन जिलों में यलो अलर्ट

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, मं को जिन जिलों में अच्छी बारिश होगी उनमें आगरा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर और उसके आसपास के क्षेत्र हैं. 18 जुलाई को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली, सोनभद्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी।