माफिया मुख्तार अंसारी की दो मामलों में सुनवाई आज, मऊ के MP/MLA कोर्ट में होगी पेशी
मुख्तार अंसारी के खिलाफ विधायक निधि दुरुपयोग और असलहा लाइसेंस संस्तुति
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। मुख्तार अंसारी के खिलाफ विधायक निधि दुरुपयोग और असलहा लाइसेंस संस्तुति के मामले में मुकदमा दर्ज है। मऊ में दीवानी कोर्ट के MP/MLA कोर्ट में आज बाहुबली मुख्तार अंसारी के दो मामलों में सुनवाई होनी है। मुख्तार के विधायक निधि दुरुपयोग और असलहा लाइसेंस के मामले में हियरिंग होगी. ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी। मुख्तार अंसारी के विधायक रहते हुए इन दोनों मामलों में उसके खिलाफ केस दर्द हुआ था।
इनमें शहर के थाना सराय लखंसी से एक केस और थाना दक्षिण टोला में मुकदमा दर्ज है। इसके पहले मऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के कुल चार मामलों में सुनवाई हुई थी। बता दें कि वाराणसी में MP/MLA कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।