छात्राओं से कहता था उर्दू शिक्षक, 'इतनी बड़ी हो गई हो, पिया और मोहब्बत का अर्थ नहीं जानती हो'

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई

छात्राओं से कहता था उर्दू शिक्षक, 'इतनी बड़ी हो गई हो, पिया और मोहब्बत का अर्थ नहीं जानती हो'

छात्राओं से कहता था उर्दू शिक्षक,  'इतनी बड़ी हो गई हो, पिया और मोहब्बत का अर्थ नहीं जानती हो'

हरदोई के विकास खंड टोडरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तैनात उर्दू शिक्षक


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। हरदोई के विकास खंड टोडरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तैनात उर्दू शिक्षक मुजीब खां के लिए सरकारी दफ्तरों के दरवाजे बंद हो गए हैं। उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
केजीबीवी टोडरपुर में तैनात उर्दू शिक्षक मुजीब खां पर 15 मार्च को विद्यालय की छात्राओं ने अश्लील हरकतें करने और महजब की शिक्षा के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया था। आरोप है कि टीचर बैड टच भी करता था। 

छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उर्दू शिक्षक मोहब्बत और पिया का अर्थ पूछते हैं। अगर छात्राएं नहीं बताती हैं तो वो कहते हैं कि इतनी बड़ी हो गई हो, मोहब्बत या पिया का अर्थ नहीं जानती हो। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह ने एसडीएम संडीला दिव्या मिश्रा के नेतृत्व में तीन दिवसीय कमेटी गठित की थी। 

टीम ने  मौके पर जांच की थी। जिसमें शिक्षक को दोषी पाया था। शिक्षक के दोषी मिलने पर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर बीएसए डा. विनीता ने शिक्षक के सेवा समाप्त कर खंड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। बीएसए के निर्देश पर बीईओ प्रभाष कुमार ने बेहटा गोकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक के लिए सरकारी विभाग में सेवा करने का मौका चला गया है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अविनाश पांडेय ने बताया कि शिक्षक के संबंध में लिखा गया है कि उसको अन्य स्थान पर तैनाती न दी जाए। शिक्षक पर पूर्व के विद्यालय में भी बच्चों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। उसी से उसे हटाया गया था। थाना प्रभारी बेहटा गोकुल रंघ्र सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।