खेल-खेल में दो दोस्तों ने ली तीसरे दोस्त की जान, ये कैसा खेल…!

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़

खेल-खेल में दो दोस्तों ने ली तीसरे दोस्त की जान, ये कैसा खेल…!

खेल-खेल में दो दोस्तों ने ली तीसरे दोस्त की जान, ये कैसा खेल…!

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां दोस्तों ने ही एक युवक की हत्या करके शव को गंग नहर में बहा दिया। पुलिस ने जब शक होने पर मृतक के दोस्तों को हिरासत में लिया तो एक-एक करके सभी राज खुलते गए। हत्या की वजह भी चौंकाने वाली सामने आई है।

20 जुलाई से लापता था नादिश

जानकारी के मुताबिक मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव गोंदी का है। यहां का रहने वाला इसरार का बेटा नादिश (20 वर्ष) 20 जुलाई की दोपहर से लापता था। परिजन और पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटे थे। इसके बाद परिवार वालों ने दोस्तों के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस ने गांव के ही नौशाद और फैजान को हिरासत में लिया था।

15 हजार रुपये जीता था

देहात थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने नादिश की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नादिश को इन दोनों के साथ पैसों से लूडो (Ludo Game) खेलने की लत थी। वह 20 जुलाई को उनके साथ गांव के बाहर एक मक्का के खेत में फोन पर लूडो खेल रहा था। सामने आया है कि इस खेल नादिश दोनों से करीब 15 हजार रुपये जीत गया।

हत्या कर घर पहुंचे आरोपी, रात में दोबारा गए

रुपये गंवाने के बाद दोनों ने नादिश से रुपये वापस मांगे, जिसे उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने नादिश से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों ने नादिश की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में ही छिपा कर अपने घर चले गए।