राजकीय चिकित्सालय की 23 लाख रुपये मिली सौगात

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़

राजकीय चिकित्सालय की 23 लाख रुपये मिली सौगात

राजकीय चिकित्सालय की 23 लाख रुपये मिली सौगात


हापुड़। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय की जल्द ही कायापलट होगी। कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं धौलाना विधानसभा प्रभारी कैप्टन विकास गुप्ता के अथक प्रयास के चलते उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड ने अस्पताल में चिकित्सा और मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मकसद से 23 लाख 69 हजार पांच सौ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उनका दावा है कि दो महीने में प्रस्तावित सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे और कार्य की गुणवत्ता संबंधित जांच समय-समय पर वह स्वयं करेंगे।

दरअसल, कोरोना संकट के दौरान कुछ माह पहले कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने रेलवे रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना को गोद लिया था। इस दौरान उन्होंने दोनों अस्पतालों को निरीक्षण किया था और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली थी। भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर के सहयोग से चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. चंदन प्रकाश ने आवश्यकताओं से संबंधित एक मांग पत्र कैप्टन विकास गुप्ता को सौंपा था।

सोमवार को कैप्टन विकास गुप्ता ने चिकित्सालय में पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डा. चंदन प्रकाश को धनराशि स्वीकृति पत्र सौंपा। कैप्टन विकास गुप्ता ने बताया कि उन्होंने राजकीय चिकित्सालय एवं डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उप्र पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड से धनराशि स्वीकृति कराई है। कार्यों की ई-टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो महीने में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। स्वीकृत कार्यों में तीन महिला और तीन पुरुष शौचालय, कोरोना मरीजों के लिए टिनशेड एवं कुर्सी युक्त प्रतीक्षालय का निर्माण होगा। लेबर रूम विकसित होगा। दो केवीए के इन्वर्टर दो बैटरी के साथ, 40 से 80 लीटर तक आरओ युक्त वाटर कूलर लगाया जाएगा। एक जनरेटर 25 केवीए का स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा कई ऐसे कार्य हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में भी मांग पत्र के अनुसार सभी कार्य स्वीकृत करा दिए गए है। डासना के लिए 18 लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृति हुई है।

कैप्टन विकास गुप्ता ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध हैं। इसी क्रम में यह सभी कार्य किये जा रहे हैं। मौके पर पालिकाध्यक्ष गीता गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, नगराध्यक्ष हरीश अग्रवाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्व प्रकाश शर्मा, अंकित गोयल नगर संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, सचिन पुंडीर, ललित मोदी, अनुपम मित्तल, मनीष माहेश्वरी, विक्रांत शर्मा, सुमित रोहिल्ला, ओमप्रकाश कोरी आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।