गोरखपुर में CBG प्लांट का लोकार्पण, CM योगी बोले- अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर

गोरखपुर में CBG प्लांट का लोकार्पण, CM योगी बोले- अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल

UP : रामचरितमानस विवाद पर CM Yogi ने तोड़ी चुप्पी, विवाद खड़ा करने वालों पर उठाया सवाल


पब्लिक न्यूज़ डेस्क   

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है।  यहां सीएम योगी ने इंडियन ऑयल के CBG प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  सीएम योगी ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। बता दें कि 168 करोड़ की लागत से CBG प्लांट तैयार हुआ है। गोरखपुर को 222 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी गई। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ➡

  • 18 एकड़ में बना कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट ➡
  • CBG प्लांट के लिए बधाई- सीएम योगी ➡
  • यूपी में अब अच्छा अच्छा ही होना है-सीएम
  • ➡IOC और पीएम मोदी को धन्यवाद- सीएम
  • ➡पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास-सीएम
  • ➡राम जानकी मार्ग बनने से गीडा का विस्तार-सीएम ➡
  • प्लांट से किसानों का आमदनी बढ़ेगी- सीएम ➡
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को हम जोड़ने जा रहे-सीएम ➡
  • शिवरात्रि पर उद्घाटन मतलब मंगल ही मंगल-सीएम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि CBG प्लांट के लिए बधाई।  अन्नदाता खुशहाल तो देश खुशहाल होता है।  पराली से अब प्रदूषण नहीं होगा।   हजारों किसान यहां पराली बेच सकते है।