जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी ने जताई नाराज़गी, किया ये सवाल 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर

जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी ने जताई नाराज़गी, किया ये सवाल 

जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीएम योगी ने जताई नाराज़गी, किया ये सवाल 


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हिन्दू सेवाश्रम में लगे जनता दर्शन में एक बाद एक थाने और चौकी में सुनवाई न किए जाने की शिकायतों सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में मौजूद एसएसपी देवेंद्र कुमार प्रभु से पूछा कि आखिर थाने और पुलिस चौकियों में मामलों का निस्तारण क्यों नहीं किया जा रहा। यदि वही उनकी समस्याएं सुलझा ली जाती तो न्याय की आस में जनता दर्शन में आने की फरियादियों को आवश्यकता नहीं पड़ी। 

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में गोरखपुर और आसपास के जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने एसएसपी से कहा कि स्थानीय स्तर पर मामलों को निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित कराएं। ऐसा न करने वाले थानाध्यक्षों एवं चौकी इंचार्जो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील एवं थाना दिवस पर किया जाएगा तो उन्हें दूर दराज से मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने तकरीबन 100 लोगों की समस्याएं सुनी। ज्यादातर शिकायतें पुलिस में सुनवाई न किए जाने की थी। कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने की शिकायत की तो कुछ ने सुनवाई न होने का आरोप लगाया। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।