चार्जिंग में लगाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी फटने के बाद लगी आग,पढ़े ये खबर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद

चार्जिंग में लगाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी फटने के बाद लगी आग,पढ़े ये खबर

चार्जिंग में लगाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी फटने के बाद लगी आग,पढ़े ये खबर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक घर में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि स्कूटर के साथ-साथ घर का अन्य सामान भी जल गया। पीड़ित शख्स की ओर से कहा गया है कि हादसे में उसका लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

चार्जिंग में लगाया था स्कूटर

जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद के मोहल्ला नूरगंज कॉलोनी की है। यहां तस्लीम का परिवार रहता है। बताया गया है कि तस्लीम के बेटे सुब्हान ने बुधवार रात को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगाई थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद तेज धमाका हुआ और स्कूटर में आग लग गई। परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले आग भड़क गई। घर का बाकी सामान भी जला दिया।

इसलिए होते हैं ई-वाहनों के साथ हादसे

सूचना होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जैसे-तैसे आग को काबू में किया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारों का कहना है कि चार्जिंग के दौरान के दौरान बैटरी का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में शार्ट सर्किट होता है और फिर आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। देखा गया है कि कई बार रोड पर चलते वक्त भी बैटरी का टेंपरेचर बढ़ जाता है और हादसे हो जाते हैं।