Etawah : जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके में मची सनसनी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एटा

Etawah : जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके में मची सनसनी

Etawah : जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना लवेदी इलाके के अंतर्गत सारंगपुरा गांव में युवक युवती


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना लवेदी इलाके के अंतर्गत सारंगपुरा गांव में युवक युवती के शव जंगलों में पेड़ से लटकते मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों की लगी तो मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

वहीं दोनों मृतक कपड़ों के पहनावे से राजस्थान के रहने वाले लग रहे हैं। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पूरे मामले में इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लवेदी इलाके में एक युवक और युवती का शव जंगलों में पेड़ से लटका हुआ मिला है।

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि शव देखने से करीब 15 दिन पुराना लग रहा है. मौके पर हमारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और इसमें कानपुर से भी फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अभी तक युवक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। इनकी उम्र 20 से 22 वर्ष लग रही है। इनके पहनावा भी राजस्थान का लग रहा है। जल्द ही पूरे मामले का पता लगा लिया जाएगा।