शराब पीते-पीते… गाने पर ‘ऑन ड्यूटी’ टीचर्स के ठुमके का Video Viral
यूपी के अमरोहा जिले से प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर्स का वीडियो सामने आया है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी के अमरोहा जिले से प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें ‘शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हों, समझो यार का सताया हुआ है’ पर ठुमकते हुए देखा जा सकता है। छात्रों का कहना है कि ये टीचर्स अपने छात्रों पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाइक करने, शेयर करने और इसके साथ ही सब्सक्राइब करने का दवाब बनाती हैं।
तहसील हसनपुर के गांव खुंगावली का मामला
मामला जिला अमरोहा की तहसील हसनपुर के गांव खुंगावली का है। वीडियो में चार-चार महिला टीचर्स को डांस करते हुए देखा जा सकता है। कक्षा 6 के छात्र अंकित का कहना है कि उनकी टीचर्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करती हैं और इसके बाद हमसे वीडियो को लाइक, शेयर करने के लिए कहती हैं और यदि नहीं करते हैं तो वो हमें पीटती भी हैं। इनमें से एक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘रविपूजा’ नाम से है।
पूरे दिन रील्स बनाती हैं महिला टीचर्स
स्कूल के एक छात्र सुनील का कहना है कि महिला शिक्षक हमें लालच देकर काम करवाती हैं, एक दिन उन्होंने मुझसे शौचालय में पानी डलवाया था। वहीं एक दूसरे छात्र राहुल बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई ठप्प हो चुकी है, महिला टीचर्स पूरे दिन रील्स बनाती हैं। बहरहाल जब मामले के बारे में छात्रों के परिजनों को पता चला तो उन्होंने डीएम से इसकी शिकायत की, जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आरती गुप्ता मामले की जांच कर रही हैं।