Deoria Hatyakand: अखिलेश के देवरिया दौरे से यूपी की सियासत में उछाल, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए 6 लोगों के हत्याकांड के बाद यूपी की सियासत का तापमान बढ़ गया है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए 6 लोगों के हत्याकांड के बाद यूपी की सियासत का तापमान बढ़ गया है। सत्ताधारी दल और विपक्षी दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव देवरिया के लिए निकल चुके हैं, जहां पर वह दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
अखिलेश यादव के देवरिया आगमन को लेकर जिले की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। एसपी ने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय कर दिया है। अखिलेश के दौरे को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष के नेता एक दूसरे को पर जमकर वार पलटवार कर रहे है। पीड़ितों के गांव में राजनीतिक दलों के नेताओं का आना-जाना तेज हो गया है।
आपको बताते चले की सपा चीफ अखिलेश यादव देवरिया के फतेहपुर गांव में जाएंगे। यहां वह मृतकों को श्रद्धांजलि दंगे व परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह मृतक प्रेमचंद्र यादव और मृतक सत्य प्रकाश दुबे दोनों परिवारों से मुलाकात कर सकते है।