विपक्ष पर हमलावर हुए CM योगी, बोले- ‘आज अपराधी माफिया सिर झुकाकर चलने को मजबूर’

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

विपक्ष पर हमलावर हुए CM योगी, बोले- ‘आज अपराधी माफिया सिर झुकाकर चलने को मजबूर’

विपक्ष पर हमलावर हुए CM योगी, बोले- ‘आज अपराधी माफिया सिर झुकाकर चलने को मजबूर’

शुक्रवार को सीएम योगी ने बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित किया।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। शुक्रवार को सीएम योगी ने बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाए और विपक्ष पर हमलावर रहे।  सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि आज प्रदेश में करोड़ों गरीबों को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज की सुविधा है। आज प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता। 

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, ‘2017 से पहले व्यापारी से रंगदारी ली जाती थी। अपराधी-माफिया सीना तान के चलते थे. लेकिन आज अपराधी माफिया सिर झुकाकर चलने को मजबूर हैं। आज अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर चलने को मजबूर हैं और ऐसा इसलिए हो सका है क्योंकि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है। ’

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि आज यूपी में महिलाओं बेटियों के लिए सुरक्षा का माहौल बना है। प्रदेश की महिलाएं-बेटियां आज सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। आज युवाओं को हाथ में तमंचे नहीं, टैबलेट है। प्रदेश में कहीं कोई दंगा नहीं है।  आज यूपी में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है और यह हमारी सख्त कानून व्यवस्था का परिणाम है।