युवको ने नशे से दूर रहने का लिया संकल्प

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

युवको ने नशे से दूर रहने का लिया संकल्प

nnn


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर युवकों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। गोष्ठी में सभी ने नशे का विरोध कर इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
शहर के नशा मुक्ति केंद्र परख परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस मनाया गया। इसे लेकर गोष्ठी में संस्था के सचिव अशोक सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी को समझाने की जरूरत है कि नशा उनके जीवन को ही नहीं परिवार को नष्ट करता है। इससे दूर रहकर ही स्वस्थ रहा जा सकता है। कोआर्डिनेटर प्रेेम शर्मा ने बताया कि आये दिन नशे की हालत में होने वाली वारदातों से आमजन को सबक लेना चाहिए।

परिवार को सुरक्षित रखते हुए समाज व राष्ट्र के हित के लिए नशे से दूर रहना चाहिए। गोष्ठी के बाद सभी ने नशे से दूर रहने व सबको जागरूक करने का संकल्प लिया। इस मौके पर काउंसलर मैना देवी, सोशल वर्कर रामदीन, नर्स प्रियंका सिंह, सुशील, हरी प्रसाद, अंशू आदि मौजूद रहे।