खेत में पलेवा कार्य करते समय करंट से नवयुवक की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

खेत में पलेवा कार्य करते समय करंट से नवयुवक की मौत

c


अवैध विद्युत कटियाधारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

खेत में गेंहू बोने के लिए पिता के साथ पलेवा कर रहे नवयुवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अवैध कटियाधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह  घटना बरगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव के मजरा अतकड़िया में सोमवार को सवेरे करीब सात बजे हुई। बताया गया कि राकेश पाल अपने पुत्र. अंकित पाल (17) के साथ गेंहू बोने के लिए खेत में पलेवा का कार्य कर रहे थे। पाइप हटाने के दौरान खेत के करीब से गुजरी अवैध विद्युत कटिया की तार में छू जाने से करंट की चपेट में आ गया। यह देख पिता और बाबा ने मदद की गुहार लगाई। आनन फानन विद्युत तार हटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कटियाधारक के खिलाफ खासा आक्रोश रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक दो भाईयों में छोटा था। कक्षा दस का छात्र था। मां सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कटियाधारक मदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।