निखिल की हत्या में आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

निखिल की हत्या में आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

निखिल की हत्या में आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

अपहरण कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक-युवती को गिरफ्तार किया है


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

अपहरण कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि कोतवाली कर्वी के बरवारा गांव निवासी निखिल पटेल पुत्र लखपत घर से लापता था। जिसके सम्बन्ध में आठ फरवरी को कोतवाली कर्वी में गुमशुदगी दर्ज हुई।

मामले में 21 फरवरी को कमल उपाध्याय पुत्र धर्मजीत, शनि पुत्र पप्पू निवासीगण बरवारा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाली पुलिस ने कृपाशंकर उपाध्याय उर्फ कमल पंडित की निशानदेही पर गांव के ही नहर के किनारे बांस कोठी के नीचे बने गड्ढे से निखिल पटेल का शव बरामद किया था। पूछताछ में कमल ने बताया कि गांव की युवती से पूर्व में ही निखिल के अवैध सम्बन्ध थे। बाद में उसके भी अवैध संबंध हो गया। तीन जनवरी की रात्रि करीब 11 बजे जब युवती गांव के बाहर मान सिहं के खेत में थी। तब वहां पर निखिल पटेल भी पहुंच गया। इसके बाद फोन कर युवती ने कमल को भी बुला लिया। निखिल पटेल काफी नशे में था और उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगा। इस पर दोनो ने मिलकर निखिल की गर्दन में गमछे का फंदा डालकर दोनों तरफ से कसकर हत्या कर दी थी। बाद में वह शव को अपने कंधे में लेकर बरवारा नहर के अन्दर झाड़ियों के बीच डालकर चला गया था। लाश को छिपाने के लिए अगले दिन रात्रि करीब आठ बजे नहर के किनारे बांस की कोठी के नीचे फावड़ा से गहरा गड्ढ़ा खोदा और दोनो मिलकर शव को उठाकर गड्ढ़े में रखने के बाद एक बोरी नमक डालकर मिट्टी से ढ़क दिया था। इस दौरान निखिल का मोबाइल उसकी शर्ट की जेब में था। मिट्टी दबाते समय वहीं गिर गया था। अंधेरा होने के कारण खोज नही सका। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना में संलिप्त आरोपी युवती को पुलिस ने उसके घर से जुर्म से अवगत कराकर गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी दीपेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध प्रभूनाथ यादव, उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह, सदानन्द सिंह, मुन्नीलाल, विनय विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी फरजन्द अली, आरक्षी वीरपाल, दीपांकर सिंह, रोशन सिंह, रोहित सिंह, बहोरन सिंह, गौरव यादव, शिवम राजपूत, धीरेन्द्र किशोर, महिला आरक्षी स्वाती, प्रीति दीक्षित, रचना यादव, पूजा सिंह रहे।