बुखार,पेट दर्द से बच्ची समेत युवक की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
भीषण गर्मी के चलते जिला अस्पताल में बुखार, पेटदर्द व डायरिया पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को बुखार के चलते मासूम बच्ची समेत युवक की मौत हो गई। पुलिस को बताए बिना परिजन शव को अपने घर ले गए। इसके अलावा नौ मरीज भर्ती हुए।
जिले में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में उल्टी दस्त व पेटदर्द के मरीज जिला अस्पताल में अधिक भर्ती हो रहे हैं। मप्र के नयागांव थाना अंतर्गत जुगुलपुर निवासी शिवपूजन की आठ माह की पुत्री सरस्वती को बुखार आने के चलते मां आरती देवी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इसी क्रम में शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भरथौल निवासी राजेश (45) को बुखार व पेटदर्द के चलते जिला अस्पताल में रविवार की शाम को भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने घर ले गए। इसके अलावा इटवां निवासी श्याम बहादुर की छह माह की पुत्री श्रद्धा, सिद्धपुर निवासी श्रुति, छिवलहा निवासी राजकुमार, सोनेपुर निवासी आशा, खरसेड़ा निवासी धीरज, शिवरामपुर निवासी जगन्नाथ, मड़ैयन निवासी राहुल, बाबूपुर निवासी सुरेंद्र का तीन वर्षीय पुत्र अर्थव, पहरा निवासी शिवकुमार को उल्टी दस्त व बुखार के चलते भर्ती कराया गया है।