12 से 14 जून तक आरोग्यधाम में लगेगा योग शिविर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

12 से 14 जून तक आरोग्यधाम में लगेगा योग शिविर

योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक को सम्बोधित करते संगठन सचिव

योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक को सम्बोधित करते संगठन सचिव


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में बैठक हुई। जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला लिया गया। यहां संस्थान के सभी प्रमुख संस्थाओं, संत महात्माओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर के साथ-साथ ग्रामीण स्वावलंबन केंद्रों पर भी योग की बात पहुंच सके। इसके लिए 12 से 14 जून तक योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आरोग्यधाम परिसर में दिया जाएगा।

चित्रकूट क्षेत्र में योग की जो संरचना बनी है उसमें जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए नगर क्षेत्र में लगभग सौ स्थानों पर योगाभ्यास किया जाएगा। योगाभ्यास के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए हैं उसमें चित्रकूट क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर व सामाजिक संस्थाओं सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं। इन्हें 12 संकुल में बांटा गया है। चिन्हित स्थानों पर 15 से 20 जून तक सुबह छह बजे से सात बजे तक प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, संधियोग, योगासन व सूर्य नमस्कार की सभी क्रियाएं व आसन कराए जाएंगे।डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम में दृष्टि से चित्रकूट नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं, मठ मंदिरों के प्रमुख कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व सभी गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक हुई।

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. बीके जैन ने कहा कि योग जो हमारी पुरातन जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा था वह फिर से हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो सके। इस मौके पर संत मदन गोपाल दास, ग्रामोदय विवि के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा, दिगंबर अखाड़े के महंत दिव्यजीवन दास, नगर पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट साधना पटेल, दिनेश तिवारी, डॉ. अनिल जायसवाल आदि मौजूद रहे।