समूह की महिलाओं ने मांगा मानदेय, भेजा ज्ञापन

प्रदर्शन करतीं समूह की महिलाएं
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत कैडर कर्मियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। सीएम सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को संबोधित डीएम को सौपे पत्र में कहा कि कई वर्षो से डीसी एवं डीएमएम की मनमानी के चलते मानदेय नहीं मिल रहा है। जिससे समूह का कार्य बाधित है। पत्र में मानदेय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
बुधवार को समूह की महिलाओं ने सौपे गए आठ सूत्रीय मांग पत्र में अवगत कराया कि ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत आईपीआरपी का मानदेय नहीं दिया जा रहा। आरोप लगाया कि 31 जुलाई 2023 को एमकेएसपी मिशन निदेशक ने आदेश दिया था कि मानदेय दिया जाए, परन्तु डीसी एवं डीएमएम की मनमानी के चलते फरवरी से जुलाई 2023 तक का मानदेय शेष है। आज तक भुगतान नहीं हुआ। कार्यरत कृषि सखी, पशु सखी का मानदेय नहीं मिला। समूह सखी का भी दो-तीन वर्षो से मानदेय नहीं दिया गया।
स्वास्थ्य सखी कैडर, बीसी सखी, बैंक सखी, बीआरपी दीदी, आईसीआरपी दीदी भी मानदेय के लिए परेशान हैं। कैडर को नोटिस भी नहीं दिया गया। वह अनवरत कार्य कर रही है। पत्र में मानदेय भुगतान दिलाने की मांग की है। इस मौके पर रामकली, चुन्नी, संवरिया, मनोज कुमारी, नंदिया, शकुंतला, सबिता, रेनू, बिट्टी देवी, आरती, मोनिका, गुड़िया आदि समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।