धान रोपने से मना करने पर महिला श्रमिकों को पीटा
जिला पंचायत सदस्य के साथ कर्वी कोतवाली पहुंची पीड़ित महिलाएं
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
सीतापुर चौकी अंतर्गत मनोहरगंज में धान की रोपाई का कार्य नहीं करने से महिला मजदूरों से युवक ने मारपीट की। अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहीं शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
भरतकूप थाना क्षेत्र के तरांव गांव की उर्मिला, रामप्यारी, राजरानी, लक्षमी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि 27 जुलाई को सीतापुर चौकी अंतर्गत मनोहरगंज गांव में एक किसान के खेत मे रोपाई करने के लिए गई थी।
इसी बीच एक युवक आया और कहा कि पहले उनके खेत में धान की रोपाई करो। उन्होंने कहा कि दूसरे किसान के खेत में धान की रोपाई करने के लिए आयी हैं। ऐसा कहने पर युवक ने जातिसूचक गालीगलौज देना शुरु कर दिया। विरोध करने पर मारने पीटने लगा। इससे उर्मिला के गंभीर चोट आयी हैं। 112 नंबर में फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा। जिस पर जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती को इसकी जानकारी दी। उन्होंने घटना की जानकारी सीतापुर चौकी में दी। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंचकर उनकी जान बचाया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।