संदिग्ध परिस्थियों मे फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने पति पर हत्या का लगाया आरोप
पोस्टमार्टम हॉउस मे घटना की जानकारी देती मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगो
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
संदिग्ध परिस्थियों के चलते महिला का शव का फांसी के फंदे से झूलता मिला । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के मायके पक्ष ने पति पर मार पीट कर हत्या कर शव फांसी मे लटकाने का आरोप लगाया है ।
यह घटना राजापुर थाने के रुपौली गांव की बीती रात्रि की है। मीना देवी (35) पत्नी पवन निषाद ने बीती रात्रि साड़ी से फांसी लगा ली । जब सुबह परिजनों ने महिला के शव को फांसी के फंदे से झूलता देखा तो राजापुर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते होते पंचनामा कर शव पीएम को भेजा है । घटना की जानकारी मृतका के मायके बरुआ शिवलहा पुरवा मे चाचा देवनाथ को लगी तो वह भी परिजनों ले साथ पीएम हॉउस पहुंच गया । जहा उसने आरोप लगाते हुए कहा की उसकी भतीजी की शादी लगभग बीस वर्ष पहले हुई थी । मृतका का पति राजमिस्त्री है । आरोप लगाते हुए बताया की बीती रात्रि पवनने अपनी पत्नी की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी मे लटका दिया है। मृतका के पिता अशोक सूरत मे रह कर मजदूरी करता है। मृतका के चार पुत्री एक पुत्र है। इस
घटना के सम्बन्ध मे राजापुर थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया की पति पत्नी के बीच विवाद के चलते महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है । पूर्व मे तीन माह पूर्व भी दोनो के बीच विवाद हुआ था । पत्नी द्वारा शिकायत की थी जिस पर पति का शांति भंग मे चलान किया था पत्नी को उसकी बहन को भेज दिया था। कल मीना देवी घर आई थी। पुनः विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाई थी। मृतका के मायके पक्ष से कोई तहरीर नही आई है।