इलाज के अभाव में महिला रेल यात्री की हुई मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

इलाज के अभाव में महिला रेल यात्री की हुई मौत

ss


संवाददाता विवेक मिश्रा

चित्रकूट

इलाज के अभाव मे ट्रेन में महिला यात्री की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मिर्जापुर व छिवकी स्टेशन मे डाक्टरो की टीम होती तो जान बच सकती थी।
बताया गया कि मंगलवार की देर रात्रि पटना सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच मे अरविन्द कुमार अपने परिवार के साथ मुम्बई जा रहे थे। ट्रेन जब मिर्जापुर के पहले थी तब अरविद कुमार की पत्नी कुसुम (24) निवासी रामडेरा विकंमगंज रोहताश बिहार की अचानक तबीयत खराब होने पर टीटीआई को जानकारी दी गई। इस पर मानिकपुर मे उपचार कराने का आश्वासन दिया। ट्रेन में तैनात टीटीई को जानकारी दी।

स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ, जीआरपी के मेमो पर मानिकपुर में नॉनस्टाप ट्रेन को रोक कर गभीर हालत मे कुसुम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पति का आरोप है कि रेलवे की लापरवाही के चलते मानिकपुर के पहले स्टेशन मिर्जापुर व छिवकी मे उपचार मिल जाता तो पत्नी की जान बच जाती। जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने के चलते पचनामा भर शव सौप दिया गया है।