महिला ने फांसी लगाकर दी जान
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
बांदा बदौसा के तेरा गांव निवासी शिवसखी व उनके पुत्र दयानंद साहू ने बताया कि लगभग सात साल पूर्व अपनी पुत्री उमा साहू (29) का विवाह लक्ष्मणपुरी कर्वी निवासी कुबेर साहू के साथ किया था। शादी के बाद से ससुरालीजन उमा को आए दिन मारपीट व परेशान करते थे। जिसकी कई बार उसने मां से शिकायत भी की।
आरोप लगाया कि एक साल पूर्व उसने प्रताडना से तंग आकर खुदकुशी करने का पत्र भी लिखा था। जिस पर दोनों परिवार के लोगों ने बातचीत कर मामला सुलझाया था। मंगलवार को भी ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित कर फांसी के फंदे पर लटका दिया है। इधर मृतका के पति कुबेर व उसके पिता मेवालाल साहू ने आरोपों को गलत बताया। कहा कि मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये। कुबेर खुद छत पर लेटा था और पत्नी अपने एक पुत्र व पुत्री के साथ कमरे में लेटी थी। देर रात को जब वह नीचे आया तो कमरे में देखा कि पत्नी फंदे पर लटकी है तो परिजनों को जगाकर उसे फंदे से नीचे उतारा। किसी तरह की प्रताडना नहीं की गई है।
बुधवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम कराया। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।