झोलाछाप डाक्टर के इलाज से महिला की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मानिकपुर कस्बे के एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन प्राइवेट डॉक्टर की सलाह पर महिला को सीएचसी लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि कस्बे के बाल्मिक नगर पश्चमी में चल रही प्राइवेट झोलाछाप के इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने पर महिला की हालत बिगड़ गई। इस पर डाक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मऊ गुरदरी निवासी रामसुशील तिवारी ने बताया कि पत्नी आशा देवी की तबियत खराब होने पर डाक्टर के यहां ले गए थे। जहां इलाज के दौरान हालत बिगड़ गई। आरोप लगाया कि डाक्टर के गलत इलाज से पत्नी की मौत हुई है। थाना मानिकपुर में लिखित शिकायत की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।