तलाब के भीटे के पास संदिग्ध हालत में पड़ा मिला चौकी दार ,मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

तलाब के भीटे के पास संदिग्ध हालत में पड़ा मिला चौकी दार ,मौत

cx


:पहाड़ी थाना क्षेत्र की घटना, मचा हड़कंप

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

थाने के सामने स्थित तालाब के भीठे में चौकीदार बेहोशी दशा में मिला। जिसे जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
ये घटना पहाड़ी कस्बा स्थित थाने के सामने स्थित तालाब के पास बीती रात हुई।

भाई अनिल ने बताया कि रविकरण (25) पुत्र विश्वनाथ चौकीदारी का कार्य करता था। रात्रि करीब आठ बजे घर से निकल गया था। साढ़े दस बजे सूचना मिली कि तालाब के भीठे पर संदिग्ध दशा में पड़ा है। जिसे आनन फानन जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि मुंह से झाग निकल रहा था। जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका जताई है।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। तीन भाईयों में मृतक छोटा था। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। यह नहीं बताया गया कि थाने के सामने तालाब के भीठे में पड़ा था। थाने का चौकीदार था।