20 मई को होगा मतदान, हटाए गए होर्डिंग-बैनर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

20 मई को होगा मतदान, हटाए गए होर्डिंग-बैनर

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटवाए होर्डिंग

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटवाए होर्डिंग


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

भारत निर्वाचन आयोग के सात चरणों में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में चुनाव प्रचार सामग्री हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। 20 मई को संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को जिले की दोनो विधानसभाओं के तहसील क्षेत्र के राजापुर, मानिकपुर, मऊ व कर्वी के एसडीएम, तहसीलदार समेत नगर पालिका, नगर पंचायत के ईओ कर्मचारियों के साथ शहर व इर्द गिर्द के इलाकों से चुनाव प्रचार सामग्री हटाने का कार्य अधिसूचना जारी होते ही शुरू कर दिया।

सदर एसडीएम सौरभ यादव के नेतृत्व में शहर से होर्डिग, पोस्टर, बैनर हटाए गए। इसी प्रकार राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा व ईओ बीएन कुशवाहा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर हटाए।

राजापुर तहसील क्षेत्र में प्रमोद झा, एसडीएम न्यायिक फूलचंद्र यादव, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी भोलानाथ कुशवाहा व प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने दल बल के साथ प्रचार सामग्री हटाने का कार्य कराया है।