दिव्यांग विवि में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

दिव्यांग विवि में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

दिव्यांग विश्वविधायलय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते कुलपती

दिव्यांग विश्वविधायलय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते  कुलपति 


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति के निजी सचिव आरपी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, कुलसचिव राजबहादुर ने किया।

विवि के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलाधिपति के निजी सचिव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग तभी कर पाएंगे जब मतदाता सूची में नाम दर्ज होगा। इसके लिए सभी शिक्षकों, कमर्चारियों, छात्र, छात्राओं को अपना नाम, पता अवश्य जुड़वाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में डीन डा विनोद मिश्रा, डा महेंद्र  उपाध्याय, डा किरण तिवारी, डा गोपाल मिश्रा, दलीप कुमार, डा हरिकांत मिश्रा, डा सुनीता, डा तृप्ति, कार्यक्रम अधिकारी डा आनंद कुमार, एसपी मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन डा संजय नायक ने किया।