बिजली विभाग की मनमानी,बिना मीटर बिल भेजने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बिजली विभाग की मनमानी,बिना मीटर बिल भेजने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शन करती महिलाये

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शन करती महिलाये


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

मानिकपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बसावनपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर राशनकार्ड ले लिए। विद्युत आपूर्ति चालू हो गई, लेकिन बिना मीटर लगाए अधिक बिल आने के कारण परेशान है।

बसावनपुर गांव के ग्रामीण केदार, रामप्यारे, मैकू, बेसनिया, हीरालाल, रामसनेही, कमतू, सुबेदार, रामऔतार, रामकरन, धर्मराज, नथुनिया, नवल किशोर, लवलेश, रामदेव आदि लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को पत्र सौपा। बताया कि गांव का ठेकेदार आया और फ्री में बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर राशनकार्ड ले लिया। इसके बाद विद्युत कनेक्शन देकर मीटर नहीं लगाए गए। जब ठेकेदार से कहा कि बिना मीटर लगाए बिल बहुत आएगा तो टालमटोल किया। बताया कि अब मनमाने तरीके से बिजली बिल आ रहा है। ग्रामीणों ने पत्र में मांग की है कि मीटर लगाकर बिल भेजे जाए।