सर्किल रेट में अंतर का ग्रामीणों ने किया विरोध

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सर्किल रेट में अंतर का ग्रामीणों ने किया विरोध

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिंक रोड से जुड़े गांव के लोगों ने सर्किल रेट में अंतर होने का विरोध किया है। कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव की जमीन का भी सर्किल रेट अन्य गांव की जमीन की तरह ही मिलना चाहिए।

बुधवार को सदर ब्लाक क्षेत्र के रानीपुर खाकी गांव के ग्रामीण कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के लिए अधिग्रहीत भूमि का कम सर्किल रेट मिल रहा है। जबकि अन्य गांव की जमीन का सर्किल रेट अधिक है। इस विषमता को खत्म कराने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की भूमि दक्षिण से भरतकूप खोही मार्ग पर है। पूरब में शिवरामपुर खोही मार्ग है। उत्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग है। ऐसे में उनके गांव की भूमि का दाम कम न किया जाए।

इस मौके पर बृजलाल, रमाशंकर, चुन्नीलाल, बद्री, देवराज, अनिल, भूरा, मइयादीन, रामसुहावन, जर्नादन, भोली, चुन्नीलाल, राजेंद्र, अलीहसन, दुर्गा, केशव, रामहित, वीरेंद्र, अशोक, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।