वन कर्मियों की पिटाई से ग्रामीण का टूटा पैर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

वन कर्मियों की पिटाई से ग्रामीण का टूटा पैर

एसपी कार्यायालय पहुंचा पीड़ित फरियादि

एसपी कार्यायालय पहुंचा पीड़ित फरियादी 


:घायलों ने एसपी से लगाई गुहार

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

वन विभाग कर्मियों द्वारा जमकर मारपीट किए जाने व थाने में शिकायत करने पर कार्यवाही न किए जाने पर घायल व्यक्तियों के साथ ग्रामीणों ने मुख्यालय आकर एसपी को सौपे पत्र में न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

यह  मामला मारकुंडी थाना अंतर्गत भवनिहाखेर का है। मंगलवार को डोंडामाफी गांव के मारपीट में घायल बाबाजान पुत्र शिवलाल कोल व गोरेलाल पुत्र धर्मपाल कोल ने जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती व गांव के ग्रामीणों के साथ मुख्यालय आकर एसपी को सौपे पत्र में कहा कि 23 सितम्बर को शाम चार बजे वन विभाग कर्मियों ने जमकर मारापीटा। जिससे बाबाजान का पैर टूट गया। गोरेलाल को भी गंभीर चोटे आई है। बाबाजान को बेहोशी हालत में घटना स्थल से लाया गया। मामले की शिकायत थाने में करने पर पुलिस ने जांच पड़ताल भी की लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। वन कर्मियों के खिलाफ भी कोई कार्यवाहीं नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों में जगदीश, मंगल प्रसाद, संतोष, सुंदर, जियालाल, लल्लू यादव आदि मौजूद रहे।