धनुष यज्ञ लीला देख रोमांचित हुए दर्शक

रामलीला में धनुष लीला का उद्घाटन करते प्रभारी मंत्री
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित रामलीला भवन में आठवें दिन धनुष यज्ञ लीला संपन्न हुई। शिव धनुष टूटने के बाद भगवान राम सीता के विवाह की लीला देख दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। इसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला देखने के लिए दर्शक शनिवार की सुबह तक डटे रहे।
धनुष यज्ञ की लीला का जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद आरके सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कोआपरेटिव चेयरमैन पंकज अग्रवाल, ईओ लालजी यादव, समाजसेवी विवेक अग्रवाल ने भगवान राम लक्ष्मण की पूजा व आरती कर शुभारंभ कराया। इसके बाद मंच पर लीला को देखने के लिए हजारों दर्शक एकत्र रहे।
नरेश केशरवानी, देवेंद्र केशरवानी, राकेश केशरवानी, धर्मेंद्र, जितेंद्र, रोहित, अंकुर, रवि व राजेश आदि मौजूद रहे। इसके अलावा स्टेशन रोड नई बाजार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि अमावस्या पर धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया जा रहा है।