वन स्टाप सेंटर में पीड़िताओं को मिले हर संभव मदद: पंकज मिश्रा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

वन स्टाप सेंटर में पीड़िताओं को मिले हर संभव मदद: पंकज मिश्रा

प्रोबेशन

सखी वन स्टाप सेंटर का निरिक्षण करते जिला प्रोबेशन अधिकारी


:जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

महिला कल्याण विभाग से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। सेन्टर में महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। यहां आने बाली पीड़िताओं को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, कॉउंसलिंग सुविधा, पांच दिन का अल्पावास, खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

सेंटर के माध्यम से घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, आपसी विवाद से संबंधित जो भी पीड़िताएं आती हैं उसमें दोनों पक्षों की कॉउंसलिंग कर लिखित समझौता कराया जाता है। जिससे दोनों लोगों का घर बस सके। पॉक्सो एक्ट, कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिग उत्पीड़न अधिनियम, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन 181 आदि योजनाओं के माध्यम महिलाओं और बालिकाओं की मदद की जाती है। सेन्टर के माध्यम से ऐसे पारिवारिक केस भी निस्तारित किये जाते है जो परिवार टूटने के कगार में भी होते है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि सेन्टर में आने वाली प्रत्येक पीड़ित को सुविधा मुहैया होती रहे और हर सम्भव मदद भी की जाए। निरीक्षण के दौरान सेंटर में सेंटर प्रभारी केस वर्कर रंजीता पांडेय, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता अर्चना साहू, चौकीदार अर्चना यादव, उपासना श्रीवास्तव मौजूद रहीं।