फर्जी फंसाने पर पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से फरियाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

फर्जी फंसाने पर पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से फरियाद

 समस्या लेकर एसपी की चौखट में पहुंचा पीड़ित परिवार

 समस्या लेकर एसपी की चौखट  पहुंचा पीड़ित परिवार


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

आठ माह पूर्व मारपीट में घायल होने की शिकायत करने पर पड़ोसी ने चोरी की गलत तहरीर थाने में दे दिया। थानाध्यक्ष ने जब दूसरे पक्ष को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने वास्तविकता बताई। इस पर थानाध्यक्ष ने एसपी से मामले की शिकायत करने के लिए कहा। पीड़ित पक्ष ने एसपी को पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाई है।

बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ऐचवारा गांव के मजरा मनोहर बाबा के पुरवा के राम प्रकाश पुत्र स्व सुरिज पाल बुधवार को परिजनों के साथ मुख्यालय आकर एसपी को सौपे पत्र में अवगत कराया कि गत माह तीन जून को गांव के दबंगों ने भैंस छोड़ दिया था। भैंस उसके पुत्र को मार रही थी। इस पर उसने भैंस को भगा दिया। जिससे खुन्नस के चलते दबंग लाठी डंडा लेकर आए और उसे, मां गुजरिया, किरन, चांदनी, आरती समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत थाने में देने पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद हमलावर बाहर चले गए। दस जनवरी को वापस आए और उन पर चोरी का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दे दिया। थानाध्यक्ष ने बुलाकर उनसे पूछताछ की। हकीकत बताने पर एसपी से फरियाद लगाने को कहा गया। पीड़ितो ने सौपे गए पत्र में जांच कराकर इंसाफ की मांग की है।