जबरन जमीन पर किया कब्जा तो डीएम की चौखट पहुंचा पीड़ित परिवार

जमीन पर कब्जे की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित परिवार
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
आधा दर्जन दबंग आकर घर व जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के रोक के बावजूद खंभा तार लगाकर कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार ने मुख्यालय आकर डीएम को सौपे पत्र में कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
सोमवार को मऊ थाना क्षेत्र के बरियारी कला हालमुकाम परदवां निवासी मनमोहन पुत्र फुद्दा परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। डीएम को सौपे पत्र में कहा कि घर व जमीन में मनकुंवार गांव के करीब आधा दर्जन लोग रविवार की सुबह चार पहिया वाहन से आए और जबरन तार बांधकर घेरने लगे। 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराते हुए रोक लगा दिया।
पुलिस के जाने के बाद फिर दबंगों ने खंभे तार लगाकर कब्जा कर लिया। अवकाश होने के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने धमकी दिया कि जमीन में कदम रखा तो अंजाम गंभीर होगा। यह भी आरोप लगाया कि लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी है। जिसकी शिकायत सीएम से की गई, लेकिन निदान नहीं हो सका। पीड़ित परिवार ने कब्जा मुक्त कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।