दूरी मशीन बनाने में विभव व पुष्पेन्द्र प्रथम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

दूरी मशीन बनाने में विभव व पुष्पेन्द्र प्रथम

डायट शिवरामपुर में प्रशिक्षु द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करती टीम

डायट शिवरामपुर में प्रशिक्षु द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करती टीम


डायट में चल रहे नवाचार महोत्सव, कला प्रदर्शनी का हुआ समापन

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

डायट शिवरामपुर में आयोजित नवाचार व कला प्रदर्शन के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक समिति की डां. संध्या पांडेय जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय व डां. गजेंद्र सिंह गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

निर्णायक समिति ने नवाचार’ की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर डायट शिवरामपुर, टीएलएम में भगवानदीन पटेल महाविद्यालय, ’कला प्रदर्शनी में चित्रकूट इंटर कालेज को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इन तीनों श्रेणियों में प्रथम स्थान जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर के डीएलएड प्रशिक्षु विभव सिंह पटेल, पुष्पेंद्र सिंह की निर्मित दूरी मशीन को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डायट प्रवक्ता मोहित सिंह, डा. गोरेलाल ने किया।