12 जानलेवा रोगों सहित कुपोषण से बचाते हैं टीके

डाक्टरो को जानकारी देते सीएमो
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ के सहयोग से अकांक्षात्मक जनपद के ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम के लिए जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सीएमओ कार्यालय सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मुकेश पहाड़ी ने कहा कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियां टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, हिपेटाइटिस, टिटेनस, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला से बचाता है। टीकाकरण बच्चों को कुपोषण से भी बचाता है। शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी आने का मुख्य कारण नियमित टीकाकरण भी है। नियमित टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करने की आवश्यकता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण डा. संतोष ने कहा कि गर्भवती को टिटेनस और वयस्क डिप्थीरिया का टीका लगाया जाता है। उन्होंने टीका न लगवाने वाले परिवारों की सूची बनाने के निर्देश दिए। बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर दिलीप द्विवेदी ने गर्भवती महिलाओ की चार जांचो की आवश्यकता, एचआरपी का सही संदर्भन, एचआईवी एवं सिफलिस की जांच आदि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। इस दौरान सभी नगरीय एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।12 जानलेवा रोगों सहित कुपोषण से बचाते हैं टीके