संचालक पदों पर निर्विरोध चयन होना तय, कुल 14 स्थान के लिए एक-एक ने किया नामांकन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

संचालक पदों पर निर्विरोध चयन होना तय, कुल 14 स्थान के लिए एक-एक ने किया नामांकन

संचालक पदों पर निर्विरोध चयन होना तय, कुल 14 स्थान के लिए एक-एक ने किया नामांकन

बांदा डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड बांदा की प्रबंध कमेटी के लिए संचालक पद


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। बांदा डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड बांदा की प्रबंध कमेटी के लिए संचालक पद पर 14 अलग-अलग स्थानों पर एक नामांकन ही जमा होने से निर्विरोध संचालक बनने का रास्ता साफ हो गया। इसके अलावा वृत्तिक योग्यता में तीन अलग क्षेत्र में नामांकन हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी अमर पाल सिंह ने बताया कि रविवार को निर्वाचन क्षेत्र अतर्रा से अरविंद कुमार, बांदा से ओमप्रकाश, चित्रकूट से सुशील द्विवेदी, कर्वी से पूनम त्रिपाठी, नरैनी से माधुरी, पैलानी से चक्रपाणि अवस्थी, बबेरू से रमेश कुमार, बांदा से राजेश, मऊ से राजभूषण द्विवेदी, मानिकपुर से पंकज व राजापुर से मधुरेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन किया है। इसके अलावा वृत्तिक योग्यता के विधि क्षेत्र से अजय प्रताप सिंह, सामान्य लेखा क्षेत्र से दुर्गेश शुक्ला व सामान्य कृषि से राजेश सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बताया कि रविवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अब दो दिन मंगलवार तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 22 जून को सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। हर सीट पर एक ही नामांकन होने के कारण सभी का निर्विरोध चयनित होना तय है। इसके अलावा कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन का चुनाव व परिणाम 23 जून को घोषित होगा।